¡Sorpréndeme!

अजमेर : बच्चों पर गिरा निर्माणाधीन मकान का पिलर, एक की मौत, दो गंभीर घायल, धड़ से अलग हुई गर्दन

2020-02-20 269 Dailymotion

pillar-of-under-construction-house-falls-on-three-children-of-ajmer

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के दौराई कंचन नगर में गुरुवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक निर्माणाधीन मकान का पिलर गिर गया, जिससे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक बच्ची की मौत हो गई। उसकी गर्दन सिर से अलग हो गई थी। वहीं, दो अन्य बच्चों की हालात भी गंभीर है।