escalator-accidentally-runs-in-the-backward-direction-at-andheri-railway-station
मुंबई। मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर 17 फरवरी को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, 17 फरवरी को अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रोज की तरह भीड़-भाड़ थी। इस दौरान यात्रियों को ऊपर ले जाने के लिए लगा एस्केलेटर चलते-चलते अचानक नीचे की तरफ चलने लगा। अचानक एस्केलेटर के नीचे आने पर लोग खुद को संभाल नहीं पाए और एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इस हादसे में दो युवक घायल भी हो गया।