¡Sorpréndeme!

परफेक्शन से मकड़ी के जाल बुनने का वीडियो वायरल

2020-02-20 131 Dailymotion

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक मकड़ी के जाल बुनने का वीडियो वायरल हो रहा है। 21 सेकंड के वीडियो में मकड़ी बेहद कुशलता से बिना रुके जाल बुन रही है। इसे आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'आप खुद को परफेक्‍शनिस्‍ट कहते हैं। प्रकृति की पूर्णता को यहां देखिए।'