¡Sorpréndeme!

MahaShivratri पर दिल्ली के ऐतिहासिक Gauri Shankar Mandir से खास रिपोर्ट

2020-02-20 2 Dailymotion

महाशिवरात्रि भगवान शंकर की विशेष आराधना का पर्व है। इस दिन भगवान शंकर और माँ पार्वती का विवाह भी हुआ था इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है। भगवान शंकर सबका कल्याण करने वाले हैं। इस वर्ष यह पर्व 20 फरवरी को मनाया जायेगा। आइये आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर पूजन की विधि जिससे आपके तीन जन्मों के पाप तो धुल ही जाएंगे साथ ही आपको भगवान की ऐसी विशेष कृपा प्राप्त होगी कि सुख, समृद्धि और आरोग्य का आपके जीवन में अनंतकाल तक वास होगा।

विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/

Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi

Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/