¡Sorpréndeme!

नया डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों को दिखने लगी मौत, विनय ने सेल की दीवार पर दे मारा सिर

2020-02-20 1,289 Dailymotion

nirbhaya-case-one-of-convict-vinay-sharma-tried-to-harm-himself-hit-his-head-on-wall

नई दिल्ली। निर्भया केस में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को तीसरा डेथ वारंट जारी किया है। डेथ वारंट के मुताबिक 3 मार्च को सुबह 6 बजे चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद दोषियों के वकील कानूनी हथकंडे अपनाने में लगे हैं तो वहीं दोषियों के चेहरे पर मौत का खौफ भी साफ दिखाई दे रहा है। चारों में से एक दोषी विनय ने इसी घबराहट में सेल की दीवार पर अपना सिर दे मारा और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही दोषी को रोक लिया।