¡Sorpréndeme!

नफरती बयानों से BJP करना चाहती है परहेज, तो ये है वजह

2020-02-19 381 Dailymotion

गृह मंत्री का बयान कि नेताओं की गलत बयानबाजी से भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में नुकसान हुआ का क्या मतलब निकाला जाए? पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा वोट मिले. सीट भी ज्यादा मिलीं. क्या गृह मंत्री का बयान एक कोर्स करेक्शन की तरफ इशारा है? संभव है कि बीजेपी के आला नेताओं को लगने लगा है कि सामाजिक तनाव कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है और इस तरह के बयानबाजी माहौल को और खराब कर रहे हैं.