¡Sorpréndeme!

अयोध्याः सुबह खेत की रखवाली करने गए किसान को छुट्टा सांड ने पटका

2020-02-19 12 Dailymotion

कटिलवा गांव निवासी रामतेज प्रजापति 60 जब अपने खेत की रखवाली करने सुबह खेत में गया था, तभी छुट्टा सांड ने रामतेज को पटक कर घायल कर दिया। खेत में छुट्टा सांड के अलावा अन्य जानवर भी खेत में घुस गए थे, खेत से जानवरों को निकालने के दौरान छुट्टा सांड ने दौड़कर किसान को उठाकर पटक दिया। सांड के पटक दिए जाने से किसान रामतेज बेहोश हो गया, हल्ला गुहार पर गांव के लोगों ने चोटिल को खेत से उठाकर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर चोटिल रामतेज का इलाज चल रहा है। पूछे जाने पर चोटिल रामतेज प्रजापति ने अपने साथ घटी घटना बयां किया।