जल्द ही आपको देश के किसी भी हिस्से में पेट्रोल- डीजल की तरह LNG पंप भी दिख सकते हैं. देश भर में ट्रांसपोर्ट फ्यूल के तौर पर LNG के इस्तेमाल के लिए PNGRB ने नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है.