¡Sorpréndeme!

औंराझरिया में हाथी ने महिला को मार डाला

2020-02-19 279 Dailymotion

लातेहार.  पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के पूर्वी छिपादोहर वन क्षेत्र औंराझरिया जंगल के पास एक महिला को हाथी ने पटककर मार डाला। महिला अपने पति और बेटे के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी बीच जंगल से निकले हाथी ने महिला को सूढ़ से खींच नीचे गिरा दिया फिर कुचल कर मार डाला। घटना मंगलवार की देर शाम की है। वहीं, बाइक चला रहे उसके पति ने बेटे के साथ वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इधर, बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम किया।