¡Sorpréndeme!

29वें ताज महोत्सव का आगाज

2020-02-19 1 Dailymotion

आगरा. उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में मंगलवार रात 29वें ताज महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। इस बार 'संस्कृति के रंग-ताज के संग' महोत्सव की थीम है। आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह महोत्सव 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 1800 से ज्यादा कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे तो वहीं 350 से ज्यादा शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को केशव तालेगांवकर एंड ग्रुप की प्रस्तुति के बाद ब्रज की होली, चारकुला एवं मयूरी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।