¡Sorpréndeme!

जसवंतनगर: एसपी के निर्देश पर सीओ ने किया ग्रामीणों को जागरूक

2020-02-18 7 Dailymotion

जसवंतनगर के गांव निलोई में स्थित प्राइमरी विद्यालय में क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी सहित बीट आरक्षियो ने निलोई ग्रामीणो से आगामी त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने व अपराध मुक्ति क्षेत्र बनाने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है नागरिकों की सुरक्षा का हर हाल में ख्याल रखा जाएगा। ग्रामीणों को लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की बात करते हुए बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील की। थाना कोतवाली के प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस हेल्पलाइन, आनलाइन एफआईआर, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर बात करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।