¡Sorpréndeme!

सेना के एक अफसर ने 16 आर्मी टैंक से दिल का आकार बनाकर प्रेमिका को प्रपोज किया

2020-02-18 840 Dailymotion

मॉस्को. रशियन आर्मी के एक अफसर ने वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रैंड को 16 आर्मी टैंक से दिल का आकार बनाकर प्रपोज किया। प्लाटून कमांडर डेनिस काजेंटसेव के इस तरह के अनोखे प्रस्ताव को देखकर उनकी प्रेमिका हैरान रह गई। अफसर ने मॉस्को के पास एलैबिनो ट्रैनिंग ग्राउंड पर दिल बनाने के लिए टी-72 बी 2 टैंक का इस्तेमाल किया।