¡Sorpréndeme!

भायखला में जीएसटी भवन में लगी आग

2020-02-17 108 Dailymotion

मुंबई. बायकुला पूर्व के मजगांव में स्थित जीएसटी भवन के 8वें फ्लोर में आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गईं। इसमें फायर इंजन और वाॅटर टैंकर शामिल है। इमारत में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है। दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-3 (भीषण) की आग है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी है।