¡Sorpréndeme!

रैंप वॉक में अचानक खुला अभिनेत्री के लहंगे का हुक, झटसे पकड़ा, खुद को संभाला, वीडियो वायरल

2020-02-17 5,582 Dailymotion

divya-khosla-kumar-ramp-walk-lakme-fashion-week

नई दिल्ली। मुंबई में हुए लक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडल अपने जलवे बिखेरती नजर आईं। एक्‍ट्रेस दिव्‍या खोसला पांचवे दिन रैंप पर उतरीं। दिव्या की वॉक की खूब तारीफ हो रही है लेकिन अपनी वॉक के दौरान वो मुश्किल में भी फंस गईं। दरअसल रैंप वॉक शुरू करते हुए दिव्‍या की ड्रेस खुल गई।