¡Sorpréndeme!

कॉलेज में स्टूडेंट्स और टीचर के साथ झूमे सनी देओल

2020-02-17 107 Dailymotion

बटाला. आरआर बावा कॉलेज फॉर गर्ल्स बटाला में उत्सव-2020 के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सनी देओल ने अपने सुपरहिट गानों डांस किया। सनी ने इस दौरान सनी देओल ने अपने मशहूर डायलॉग ‘जब ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है’ और तारीख पे तारीख पे तारीख जज साहिब, जब बोले तो खूब तालियां बजीं।