¡Sorpréndeme!

फतेहपुर :धड़ल्ले से हो रही ओवर लोडिंग पुलिस प्रशासन खामोश

2020-02-16 101 Dailymotion

फतेहपुर जनपद में इन दिनो जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध खनन व ओवर लोडिंग का कार्य जोर - शोर पर चल रहा है आप इस वीडियो मे खुद देखिए कि सदर कोतवाली के ज्वाला गंज चौराहे पर 1 दर्जन से अधिक इन ओवर लोड मोरंग से भरे ट्रको को देख कर यही लगता है की जिला प्रशासन की मिलीभगत से ये खेल खेला जा रहा है और मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रको के साथ चल रही फतेहपुर पुलिस की इस गाड़ी को देखिये जो रात के 3 बजे ट्रको के निकाला जा रहा है जब कि पुलिस प्रसाशन कार्यवाई नही कर रहा है ।