¡Sorpréndeme!

नगर पालिका ठेकेदार ने निकल रहे गंदे पानी का नाला किया बंद बस्ती हुई जलमग्न

2020-02-15 5 Dailymotion

शाहजहाँपुर के तिलहर नगर में आधे नगर के पानी को नगर के बाहर निकास करने वाले नाले के निर्माण में बन्द लगाए जाने से दो बड़ी बस्तियों के बीच भर रहा पानी तालाब का रूप धारण कर रहा है। हालात यही रहे तो सिंह कालोनी, उम्मरपुर के अनेको घर भी जल्द ही जलमग्न होने से कोई नही रोक सकता।  पालिका प्रशासन की ओर से इस बड़े नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसे सिर्फ अपने काम की जल्दी है लेकिन उसे करना है कैसे है यह मालुम नही।  नाले का गन्दा पानी घरो में घुसे तो घुसे लेकिन काम होना चाहिए।