कांग्रेस में आपसी विवाद का दौर जारी है। इस बार चर्चा दो दिग्गज नेताओं की है। दरअसल मुख्यमंत्री कमल नाथ के घर समन्वय समिति की बैठक चल रही थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया बैैैठक को बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गए। उनका यह बर्ताव सभी को अजीब लगा। खुद सीएम कमलनाथ सिंधिया के व्यवहार से असहज हो गए। मीटिंग के बाद जब वह अपने आवास से बाहर निकले तो मीडिया ने सिंधिया को लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने भी उसी लहजे में जवाब देते हुए कहा - तो उतर जाएं। यह जवाब देकर वह आगे बढ़ गए। साथ ही सिंधिया के इस व्यवहार की शिकायत उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है।