¡Sorpréndeme!

सिंधिया के बयान पर कमलनाथ बोले- तो उतर जाएं सड़क पर

2020-02-15 182 Dailymotion

 भोपाल. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। शनिवार को सिंधिया का बयान 'चुनावी वादे पूरे नहीं होने पर सड़क पर उतरने' के बयान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नाथ ने सवाल पूछे जाने पर सीधे तौर पर कहा- तो उतर जाएं...। इससे पहले शुक्रवार को नाथ ने कहा था कि कांग्रेस का वचन पत्र 5 साल के लिए है, 5 महीने के लिए तो नहीं है। यानी वचन-पत्र में जो भी वादे किए गए हैं वे पांच साल में पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ नई दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।