man-shocked-after-girlfriend-turns-out-his-mom-on-valentines-week
गोरखपुर। वेलेंटाइन वीक के दौरान यूपी के गोरखपुर से एक अजब-गजब प्रेम की कहानी सामने आई है। अननोन नंबर पर हुई महिला से बातचीत इतना आगे बढ़ी कि लड़के ने प्रपोज डे पर उससे फोन पर ही प्यार का इजहार कर दिया। दोनों ने ही एक-दूसरे को अपने नाम गलत बताए थे। प्रॉमिस डे के दिन प्रेमी ने अपनी प्रेमिका मिलने बुलाया। यहां जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो युवक के होश उड़ गए।