¡Sorpréndeme!

65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए पहुंचा श्यामक डावर का ग्रुप

2020-02-14 758 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 15-16 फरवरी को गुवाहाटी में होने वाले हैं। इससे पहले अवॉर्ड में डांस परफॉर्मेन्स की तैयारी का एक वीडियो कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने शेयर किया है। जिसमें उनका ट्रूप रिहर्सल करता हुआ नजर आ रहा है। श्यामक डावर ने फिल्म फेयर के साथ अपनी जर्नी शेयर की है।