¡Sorpréndeme!

गुजरात: कॉलेज में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवा दिए, प्रशासन ने कहा- ये उन्होंने मर्जी से किया

2020-02-14 732 Dailymotion

68-girls-forced-to-remove-innerwear-due-to-menstruating-in-bhuj-collage-ssgi-gujarat

अहमदाबाद. गुजरात में भुज के श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्यूट (SSGI) से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां हॉस्टल में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवाए गए। कथिततौर पर ऐसा इसलिए किया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे मासिक धर्म से तो नहीं हैं। लड़कियों के इनरवियर उतरवाने का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग उस कॉलेज-प्रशासन की खिंचाई कर रहे हैं।

मामले को तूल पकड़ता देख सहजानंद गर्ल्स कॉलेज की डीन दर्शना ढोलकिया सफाई दी है। दर्शना ढोलकिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, इनरवियर उतरवाने का मामला हॉस्टल का है और इसका कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई लेना देना नहीं। जो कुछ भी हुआ, वह लड़कियों की मर्जी से हुआ है। किसी ने न कोई दबाव डाला और ना ही किसी ने उन्हें छुआ।' बहरहाल, मामले की जांच शुरू हो गई है।