Watch Video: the Daughter asked for books in dowry, father collected 2,200 books in 6 months to fulfill his wish | Rajkot gujarat wedding news
राजकोट. गुजरात में राजकोट के नानामवा गांव के शिक्षक हरदेव सिंह जाडेजा जिस तरह अपनी बेटी की शादी कराई है, उसकी दूर—दूर तक प्रशंसा हो रही है। बेटी को ससुराल विदा करते समय आमतौर पर लोग उपहार के तौर पर गहने, कपड़े, वाहन या नकदी देते हैं, लेकिन हरदेव ने अपनी बेटी की ख्वाहिश के मुताबिक, शादी में उसके वजन से भी कई गुना करीब 2,200 किताबें दीं। बेटी किन्नरीबा की खुशियां तब और बढ़ गईं, जब शादी में शरीक होने आए मेहमानों ने भी आर्शीवाद देते हुए 200 पुस्तकें गिफ्ट कीं। हरदेवसिंह ने जो पठनीय पुस्तकें खरीदीं, उस लिस्ट में महर्षि वेद व्यास से लेकर आधुनिक लेखकों की अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषा की किताबें शामिल हैं।