¡Sorpréndeme!

हरदोईः मेले में आया फायर पान, लोगो की लगी भीड़

2020-02-14 4 Dailymotion

बनारस का पान विश्व भर में मशहूर है लोग इसे ऑनलाइन मांगते है, बनारस के पान एक मशहूर दुकान हरदोई के मेले में आई हुई है, जहां पर लोगो की भीड़ लगी हुई है। यहां कई पानों के साथ फायर पान मशहुर हो रहा है। इस पान की विशेषता है कि इसे मुंह में डालने से पहले जलाया जाता है, और जलती आग के साथ ही मुंह में रख दिया जाता हैं। हर कोई इस पान का लुफ्त उठा रहा है।