¡Sorpréndeme!

जानिए सोशल मीडिया पर छाए बेबी केजरीवाल को, इस नन्हे केजरी को बुलाया है शपथ ग्रहण समारोह में...

2020-02-13 24 Dailymotion

नाम : अव्यान तोमर, उम्र 1 साल, चर्चा में क्यों : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बेबी केजरीवाल बनने की वजह से

* यह हैं नन्हे अव्यान तोमर जो इन दिनों क्यों लाइम लाइट में है यह तो आप इन्हें देखकर जान ही गए होंगे। बेबी केजरीवाल बनकर इन दिनों ये नन्हे महाशय सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं।

* दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और चारों तरफ केजरीवाल की जीत के चर्चे हैं लेकिन साथ ही चर्चा का विषय है नन्हे केजरीवाल अव्यान तोमर...

* चुनाव के प्रचार से लेकर जीत तक अव्यान ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गोलमटोल चेहरा, मासूम आंखें, नकली मुंछें, कान पर मफलर, सिर पर आप पार्टी की टोपी, चश्मा लगाए, मेहरून स्वेटर पहने इन क्यूट से केजरीवाल पर दिल उनका भी आ गया जो केजरीवाल के राजनीतिक तौर पर विरोधी है।

* इनके प्यारे लुभावने अंदाज के सब कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इनके अलग-अलग मुद्राओं में फोटो चल पड़े हैं। कहीं ये अपनी तुतलाती जुबान में नारा लगा रहे हैं तो कहीं छोटी सी मुट्ठी से दुनिया बदलने का दावा पेश कर रहे हैं।

* मजे की बात तो यह है कि छोटी सी उम्र में केजरीवाल की नकल वे बड़ी सहजता से कर रहे हैं। जिस तरह से टोपी, मफलर और मूंछें इन्होंने 'कैरी' की है कोई नहीं कह सकता कि उम्र में अव्यान महज 1 साल के हैं।

* अव्यान तोमर की मां मीनाक्षी तोमर बताती है कि उन्हें अच्छा लगता है इस तरह अलग-अलग रूपों में अपने बेटे को सजाकर ... ‘मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा और बेटी भी केजरीवाल की तरह बने। उसके अंदर भी वही सारी क्वालिटी आएं, जो उनके अंदर हैं. जैसे- ईमानदारी, सत्यनिष्‍ठा, संवेदना। हम उसे अन्ना हजारे की रैली के दौरान भी यहां लेकर आते थे। जब केजरीवाल भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष में आगे आए, तो हमने हमारी बेटी को इस संघर्ष का शुभंकर बनाया था इस बार अव्यान को तैयार किया है।

* दिल्ली की राजनीति में जिस तरह से उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं उसके बाद से केजरीवाल के साथ छोटे केजरीवाल भी सेलिब्रिटी बन गए हैं।

* और क्यों न हो भला इनके अंदाज तो देखिए, इतनी छोटी उम्र में अव्यान केजरीवाल जैसे दिख ही नहीं रहे हैं बल्कि स्वयं अरविंद केजरीवाल ही हो गए हैं...

* बेबी मफलरमैन अव्यान अपने पिता और मां के साथ सुबह करीब 6 बजे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच गए थे। इसके बाद पूरे परिवार के साथ नन्हा 'केजरीवाल' अव्यान आम आदमी पार्टी ऑफिस पहुंचा और वहां पर वह लगातार सुर्खियों में रहा। लोग नन्हे केजरीवाल के साथ फोटो खिंचवाते और सेल्फी लेते नजर आए।

* अव्यान के साथ उनकी 9 साल की बहन भी आम आदमी पार्टी दफ्तर आईं। 2015 में अव्यान की बहन फेयरी तोमर भी नन्ही 'अरविंद केजरीवाल' बन चुकी हैं। तब अरविंद केजरीवाल और पार्टी में रहे कुमार विश्वास ने अव्यान की बहन के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई थी। राहुल तोमर पेशे से व्यापारी हैं और अन्ना आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल के बड़े फैन रहे हैं।

* अव्यान तोमर के पैरेंट्स AAP समर्थक हैं। पिता का नाम राहुल तोमर है, मां का नाम मीनाक्षी है। राहुल दिल्ली में बिजनेस करते हैं। दोनों तब से केजरीवाल को सपोर्ट कर रहे हैं, जब से वो अन्ना हजारे के साथ जनलोकपाल आंदोलन में शामिल हुए थे। यानी साल 2011 से, इसी आंदोलन के बाद केजरीवाल ने AAP बनाई थी।

* दिलचस्प खबर तो यह है कि बेबी मफलरमैन अव्यान तोमर को शपथ ग्रहण में आप सरकार ने आमंत्रित किया है।