¡Sorpréndeme!

यूपी: लखनऊ के कोर्ट में बम धमाका, कई वकीलों जख्‍मी, हमलावरों ने लहराए पिस्‍टल

2020-02-13 3,521 Dailymotion

uttar-pradesh-bomb-blast-at-court-complex-in-lucknow

लखनऊ। लखनऊ की एक कोर्ट में बम धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक वजीरगंज कचहरी में बम फटा है जिसमें कई वकील घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिसर को घेर लिया है और छानबीन कर रही है। पुलिस को कोर्ट परिसर 3 जिंदा बम भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक वकील पर देसी बम से हमला बोला गया है।