¡Sorpréndeme!

सीएम योगी पर हो सकता है आतंकी हमला, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

2020-02-13 1,579 Dailymotion

intelligence-report-says-cm-yogi-adityanath-may-be-attacked-in-gorakhnath-temple

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी पत्रकार बनकर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं। आनन-फानन में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्रकार बनकर आतंकी कभी भी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में अब अब गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अब गोरखनाथ मंदिर में आन जाने वाले पत्रकारों की सघन चेकिंग की जाएगी। ऐसे पत्रकार ही मंदिर के अंदर जा सकेंगे, जिनके पास अनुमति होगी, उसके पास पुलिस द्वारा जारी पहचान पत्र भी रहेगा।