¡Sorpréndeme!

BJP की कट्टरता और Hate Politics को Delhi के वोटरों ने क्यों नकारा

2020-02-13 584 Dailymotion

विडंबना देखिए कि इस समय बीजेपी जिस शब्द से सबसे ज्यादा नफरत कर रही होगी.... वो शब्द है 'नफरत'! और धार्मिक मामलो में इसका भाई - कट्टरता... धार्मिक नफरत!
ये जो इंडिया है न.... ये अब भी सेक्युलर है... यही बात दिल्ली के वोटरों ने कह दी है... बीजेपी की कट्टरता और नफरत की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है.... बीजेपी आजकल इन्हीं सब के भरोसे चुनाव लड़ रही है.