¡Sorpréndeme!

अग्रिम कर जमा करने वालों को किया गया पुरुस्कृत, कार और एक्टिवा मिली

2020-02-12 16 Dailymotion

व्यवसायिक और आर्थिक दृष्टि से सबल माने जाने वाले इंदौर शहर में राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम हर संभव कवायद कर रहा है, इसी कड़ी में करदाताओं को लुभाने के लिए निगम द्वारा लॉटरी के माध्यम से करदाताओं को पुरस्कार भी वितरित किया जाता है। आज इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ की अध्यक्षता में अग्रिम कर जमा करने वालों को निगम परिसर में विशेष आयोजन के माध्यम से पुरस्कार वितरित किया गया। दरअसल इंदौर नगर निगम हर साल 30 जून तक अग्रिम संपत्ति एवं जलकर जमा करवाता है। इसमें करदाता को 6 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2019 में अग्रिम कर जमा करवाने वाले करदाताओं की लॉटरी पहले ही निगम द्वारा निकाली जा चुकी थी। आज इन करदाताओं को महापौर मालिनी गौड़ ने पुरस्कार वितरित किए। जिसमें संपत्ति कर में पहला स्थान पाने वाले को मारुति अल्टो कार की चाबी भेंट की गई, वहीं जलकर में प्रथम स्थान पाने वाले करदाता को होंडा एक्टिवा की चाबी सौंपी गई। निगम द्वारा एक कार और 3 एक्टिवा के साथ एलसीडी, वाशिंग मशीन सहित कई अन्य उपहार भी अग्रिम करदाताओं को दिए गए। इस मौके पर महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि इंदौर की जनता में कर जमा करने को लेकर जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि जहां अभी भी निगम की टीम नहीं पहुंच पाई है, वहां भी करदाताओं से कर वसूलने की तैयारी निगम की टीम कर रही है। आवासीय और व्यवसायिक अलग-अलग क्षेत्रों में अलग, अलग शुल्क वसूला जा रहा है। महापौर का कहना है कि इस बार लगभग 11 सौ करोड़ का राजस्व का लक्ष्य निगम को मिला है यदि निगम के कर्मचारी और अधिकारी इमानदारी से और सख्ती से अपना काम करेंगे तो निगम इस लक्ष्य को भी आसानी से पूरा कर पाएगा।