¡Sorpréndeme!

मुंह में छह गेंद रखकर फिन्ले ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड

2020-02-12 134 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. न्यूयॉर्क में फिन्ले नाम के डॉग ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। फिन्ले ने मुंह में सबसे ज्यादा टेनिस बॉल रखने का खिताब जीता है। यह मैदान में पड़ी गेदों को ढूंढकर मुंह में दबा लेता है। 2003 में टेक्सास के एरिन ने 5 गेदों संग गिनीज रिकॉर्ड बनाया था जिसे हाल ही में फिन्ले ने तोड़ा। फिन्ले मुंह में अधिकतम छह बॉल रख सकता है।