¡Sorpréndeme!

चांदनी चौक सीट पर 3000 वोट भी नहीं पा सकी अलका लांबा ने बताई अपनी हार की वजह

2020-02-12 1 Dailymotion

accepting-election-results-alka-lamba-says-hindu-muslim-votes-were-polarised

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी AAP रुझाने में 55 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 15 के आस-पास सीटें जाती दिख रही हैं, पिछले चुनाव में खाते भी नहीं खोल पाई कांग्रेस इस बार भी खाता खोलती नहीं दिख रही है, इसी बीच चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा ने हार स्वीकार कर ली है, मालूम हो कि अलका लांबा को चांदनी चौक सीट पर 3000 वोट भी अभी तक नहीं मिले हैं।