¡Sorpréndeme!

कैराना: झगड़ा-फसाद पर आमादा 18 लोग गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान

2020-02-11 13 Dailymotion

शामली के कैराना में रेहड़ी-ठेली लगाने को लेकर झगड़ा करने तथा राहगीरों के साथ अभद्रता के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस नगर में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने चौक बाजार व पानीपत-खटीमा राजमार्ग से नसीम, उमरदीन, इम्तियाज, इस्राईल निवासीगण मोहल्ला आलकलां, दिलशाद निवासी आलदरम्यान, वसीक निवासी बिसातियान, अफसर, जुनैद निवासीगण मोहल्ला खैलकलां, फुरकान, फिरौज निवासी दरबार, मोहसिन निवासी बेगमपुरा, कय्यूम निवासी आर्यपुरी, इरशाद निवासी बड़ीआल, सलीम, शमशाद, अकरम निवासीगण रेतावाल व रोजेंद्र निवासी ग्राम झाड़खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इन पर रेहड़ी-ठेली लगाने को लेकर झगड़ने का आरोप है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है। उधर, गांव ऐरटी निवासी नसीम का सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता करने पर शांतिभंग में चालान किया गया।