¡Sorpréndeme!

शामल- थाना भवन में पानी से तरस रही हैं कॉलोनी

2020-02-11 1 Dailymotion

जनपद शामली के कस्बा थानाभवन नगर पंचायत में लगभग 2 माह से सरस्वती विहार कॉलोनी में पानी की कोई सुविधा नहीं है! कई बार महिलाएं लिखित में कर चुकी है शिकायत। शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ बीती 6 जनवरी को महिलाओं ने एकत्र होकर किया था नगर पंचायत का घेराव... अधिशासी अधिकारी हाय हाय नगर पंचायत हाय हाय के लगाए थे नारे बीते 6 जनवरी को भी सरस्वती विहार कॉलोनी की महिलाओं को खाली एक आश्वासन दे दिया गया था! कि आने वाली रविवार के दिन तक आपकी कॉलोनी में पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा! जब पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो मंगलवार फिर सरस्वती विहार कॉलोनी की महिलाएं इकट्ठे होकर नगर पंचायत का दोबारा घेराव किया! और नगर पंचायत हाय हाय और अधिशासी अधिकारी हाय हाय के दोबारा नारे नगर पंचायत हॉल में गुजाएं इस दौरान हंगामा प्रदर्शन करने में दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।