सीएए के समर्थन में मंगलवार को देवास में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाला साहेब ठाकरे के फोटो का दूध से अभिषेक किया। दोपहर को मंडूक पुष्कर स्थित धरनास्थल पर आयोजन हुआ। सम्भवतः पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ। शिवसेना जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी ने जो ऐतिहासिक फैसले लिए हैं वे बाला साहब के सपने थे। इसलिए बाला साहब के फोटो का भी अभिषेक किया। जिस तरह से शहर व अन्य जगह सीएए को लेकर माहौल बनाया जा रहा है वह जनता को भ्रमित करने का काम है।