भोपाल. राष्ट्रीय जल सम्मेलन में भोपाल आए जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- वो जो जग्गी बाबा है, फ्रॉड है, वो कहता है कि मुझे मिस्ड कॉल करो, तुम्हारी नदी जिंदा कर देंगे। उसने यहां मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जाकर फ्रॉडगीरी की है। इन फ्रॉड बाबाओं का जाल बढ़ता जा रहा है। वह नदियों को बचाने के लिए 'नदी जोड़ो' अभियान चला रहा था, लेकिन बाद में मप्र में दिखा नहीं। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र सिंह यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे।