¡Sorpréndeme!

इंदौर: मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन, अस्पताल के दरवाजे- खिड़की तोड़े

2020-02-11 50 Dailymotion

इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र के दशमेश अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि  युवक की मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई है। दरअसल रविवार रात लगभग डेढ़ बजे युवक गोकुल डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था। उसे दशमेश अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अस्पताल में इलाज के दौरान कोई इंजेक्शन उसे लगाया गया वहीं रात को मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत की जानकारी लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर अस्पताल के दरवाजे, खिड़की, काउंटर आदि को तोड़ दिया। अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर यह देखकर वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और शिकायत दर्ज की।