उन्नाव में अध्यक्ष बार एसोसिएशन दीप नारायण त्रिवेदी ने पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ल को बार एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया है। अध्यक्ष बार एसोसिएशन उन्नाव दीप नारायण त्रिवेदी ने कहा बीते 3 फरवरी को अधिवक्ता मुकेश यादव प्रकरण में बगैर बार एसोसिएशन के निर्णय के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ल ने एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही कप्तान को प्रेषित पत्र में खुद को अध्यक्ष बार एसोसिएशन उन्नाव बताया। साथ ही फेसबुक में भी अध्यक्ष बार एसोसिएशन लिखा था जो कि गलत है। इस वजह से पूर्व अध्यक्ष को निष्कासित किया गया है।