¡Sorpréndeme!

FB फ्रेंड से मिलने 46 सौ KM दूर राजस्थान के गांव सेगवा चली आई रूस की अनास्ता

2020-02-11 6 Dailymotion

chittorgarh-segwa-village-young-man-kanhaiya-katkar-gadri-friendship-with-russian-girl

चित्तौड़गढ़। कहते हैं दोस्ती को ना सरहद रोक पाती है ना ही मजहब। दो दोस्तों के बीच दूरियां भले ही हजारों किलोमीटर की हो, मगर वे तय कर लें तो उन्हें मिलने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसी ही कहानी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के गांव सेगवा के कन्हैया लाल गाडरी की है।कन्हैया लाल गाडरी का घर इन दिनों पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह यह है कि इनके घर विदेशी दोस्तों का दल पहुंचा है, जो कन्हैया के घर, गांव-गुवाड़ और खेत-खलियानों में घूमता देखा गया। दल ने गांव में दो दिन गुजारे।