¡Sorpréndeme!

फाटक बंद होने पर जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं राहगीर रेल मार्ग पार

2020-02-10 13 Dailymotion

शामली: जनपद शामली के कांधला कस्बे के बुढ़ाना मार्ग पर रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद भी यात्री जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं और यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन अनजान है।  कस्बे के रेलवे फाटक से रोजाना सैकड़ों राहगीर गुजरते हैं, जिसके चलते रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे फाटक लगाया हुआ है। ट्रेन आने से पहले रेलवे की ओर से, रेलवे फाटक बंद कर दिया जाते  है, ताकि कोई भी यात्री रेलवे मार्ग पार न कर सके और दुर्घटना से बच सकें।  मगर रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद भी ट्रेन के कुछ ही मिनट आने से पहले यात्री धड़ल्ले से सड़क पार करते हुए नजर आते हैं।  जोकि यात्रियों के लिए यह जानलेवा हो सकता है, मगर इसके बावजूद भी यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी सड़क पार करते रहते हैं।