¡Sorpréndeme!

जिला चिकित्सालय मे समय से पर्ची ना कटने से मरीजो को हो रही परेशानी

2020-02-10 3 Dailymotion

फतेहपुर के जिला चिकित्सालय में लापरवाही इस तरह बरती जा रही है कि पर्चा बनाने वाले डय़ूटी के समय नही रहते है जिस कि वजह से हास्पिटल मे आने वाले मरीज परेशान रहते है और इन मरीजो के परिजन भी भटक रहे है।  जिस से डॉक्टर और पर्चा मिलने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।