¡Sorpréndeme!

क्रूज पर मौजूद 160 भारतीयों की मोदी से अपील

2020-02-10 1,310 Dailymotion

बीजिंग. कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका से जापान के तटों पर 5 दिन से लग्जरी क्रूज फंसा हुआ है। इसमें 160 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार हैं। इन क्रू मेंबर्स ने भारत सरकार से मदद की अपील की है। एक न्यूज चैनल को भेजे वीडियो में क्रू मेंबर्स ने कहा कि 160 में से 90% भारतीय संक्रमण से बचे हुए हैं। इन लोगों ने कहा- मोदीजी प्लीज हमें कुछ भी करके बचा लीजिए। अगर संक्रमण हो गया और तब बचाने के लिए कोई आया तो उसका फायदा क्या है?