¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुर -गुस्साए किसान यूनियन के लोगों ने ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों को किया बंद

2020-02-10 17 Dailymotion

शाहजहांपुर - किसान यूनियन के नेताओं ने विकासखंड सिंधौली में ब्लॉक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके ही कमरों में बंद कर दिया | जब इसकी सूचना थाना सिधौली पुलिस को लगी तो थाना सिधौली पुलिस ने  किसी तरह सभी बंद अधिकारियों को बाहर निकाला ,वहीं किसान यूनियन के नेता अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं उनका कहना है ,कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाएंगी तब तक हम यह उग्र आंदोलन जारी रखेंगे सभी किसान विकास खंड सिंधौली में धरना प्रदर्शन कर सचिव राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें पर अड़े हुए हैं | किसान नेताओं का कहना है | कि अगर सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हम लोग फांसी का फंदा बनाकर कर आत्म हत्या कर लेंगे धरना प्रदर्शन कर रहे।  किसान यूनियन के प्रभारी ने बताया कुछ माह पहले धरना प्रदर्शन पर राजीव श्रीवास्तव ने महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ की थी ,जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।