¡Sorpréndeme!

कैराना: बुलेट से निकाली पटाखे की आवाज, पुलिस ने काटा 7100 का ई चालान

2020-02-10 11 Dailymotion

जनपद शामली के कस्बा कैराना में आईसीआईसीआई बैंक के पास कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने  बुलेट बाइक का 7100 का ई चालान काटा इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल पुलिस चेकिंग अभियान चला रही  थी इसी दौरान बुलेट वाले युवक ने बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकाली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुलेट बाइक को सीज़ किया और 7100 रुपए का ई चालान काटा।