भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से 71 लाख रुपए ठगने वालों की टीम के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह आईवीरियन युवक दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गैंग के सदस्य शादी-शुदा महिलाओं से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर अपने जाल में फंसाते हैं फिर मंहगा गिफ्ट देने के नाम पर लाखों रुपए वसूल लेते थे। ठगी करने के लिए गैंग के सदस्य अलग-अलग नंबरों से एयरपोर्ट के बाहर और कस्टम विभाग के कार्यालय के बाहर से महिलाओं को वीडियो कॉल करते थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब इंद्रपुरी निवासी प्रीति शर्मा ने 71 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि विदेशी युवकों ने पहले सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की और फिर 1 करोड़ का तोहफा भेजने के लालच में लिया। और प्रीति ने अलग अलग बैंक खातों में पार्सल डिलिवरी और अलग अलग चार्ज के नाम पर 71 लाख रुपए जमा कर दिए। लेकिन न ही कोई गिफ्ट आया और न आरोपियों का फोन। शिकायत पुलिस में की गई और पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।