¡Sorpréndeme!

मृत कार चालक की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचानें का आरोप

2020-02-09 7 Dailymotion

मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचानें का आरोप। शाहजहांपुर में लखनऊ के स्विफ़्ट डिज़ायर कार के ड्राइवर विपिन शुक्ला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा इस खुलासे में पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान आदित्य पाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान ने ड्राइवर से पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की थी उसने ड्राइवर के सिर में गोली मारकर हत्या की थी पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान के पास से पिस्तौल नगदी और मोबाइल बरामद किया है | मामला थाना आरसी मिशन के चौडेरा गांव के पास का है। जहां 2 फरवरी को लखनऊ से आये कार चालक विपिन शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसका शव पुलिस को कार के अंदर मिला था इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी सीआरपीएफ जवान आदित्य पाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है | कि ओला ड्राइवर से पैसे के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने रिवाल्वर से कार चालक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी वही ड्राइवर के परिजनों का आरोप है। कार चालक मृतक विपिन शुक्ला की पत्नी दीक्षा शुक्ला का कहना है कि घटना से पहले उसके पति से 6 मिनट 12 सेकंड बात हुई थी उस समय हरदोई में थे उन्होंने बताया था कि वह बाजार से अपने लिए अंडरवियर बनियान खरीद रहे हैं। तब मैंने उनसे पूछा था कि आपके साथ परिवार है,  उन्होंने कहा कि नहीं तीन भैया लोग साथ में हैं। जबकि पुलिस अपने खुलासे में सिर्फ फौजी आदित्य पाल को ही आरोपी बना रही है। पुलिस आरोपी के दो साथियों को बचाने का काम कर रही है। जिससे मृतक की पत्नी दीक्षा शुक्ला के लिए पुलिस के खुलासे पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।