हॉलीवुड डेस्क. आगामी 9 फरवरी को ऑस्कर का आयोजन होगा। हालांकि भारत में इसका प्रसारण 10 फरवरी सोमवार को अल सुबह पांच बजे होगा। इस बार बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 9 फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है। टॉड फिलिप्स निर्देशित ‘जोकर’ को तीन बड़ी कैटेगरी बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर समेत कुल 11 नॉमिनेशन मिले हैं।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता ‘1917’ क्विंटन टैरेंटीनो की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ और नेटफ्लिक्स स्टूडियो की गैंग्स्टर फिल्म ‘द आयरिशमैन’ को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। इनके अलावा ‘जोजो रैबिट’, ‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘पैरासाइट’ ने 6 नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।