¡Sorpréndeme!

शिल्पकार सोमपुरा बोले- राम मंदिर की डिजाइन में बदलाव न हो

2020-02-09 625 Dailymotion

अहमदाबाद. 1987 में अयोध्या में रामलला मंदिर की डिजाइन तैयार करने वाले शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा मानते हैं कि डिजाइन में बदलाव नहीं होना चाहिए। ट्रस्ट को पुराने डिजाइन पर ही निर्माण शुरू कराना चाहिए। सोमपुरा का परिवार 16 पीढ़ियों से मंदिर बना रहा है। अक्षरधाम, सोमनाथ और अंबाजी जैसे कई आस्था स्थल सोमपुरा परिवार के डिजाइन पर ही बने हैं।