old-man-had-chest-pain-at-railway-station-grp-jawan-took-him-on-his-shoulder-ran-to-hospital
नई दिल्ली। पुलिस को अक्सर अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता था। लेकिन मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान ने ऐसी मुस्तैदी दिखाई जिसकी वजह से एक बुजुर्ग की जान बच गई। जीआरपी जवान की इस मुस्तैदी की वजह से उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल घाटकोपर स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रकाश गच्छे को अचानक से सीने में दर्द उठा और वह वहीं मौके पर गिर पड़े। लेकिन वहां रेलवे पुलिस के जवान धनंजय गवली मौके पर मौजूद थे, जैसे ही उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को गिरते देखा तो उन्होंने तुरंत बुजुर्ग को कंधे पर उठाया और स्टेशन से बाहर की ओर भागने लगे।