¡Sorpréndeme!

'शिकारा' देख डायरेक्टर पर भड़की कश्मीरी पंडित महिला

2020-02-08 2,590 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' नए विवाद में घिर गई। यह स्क्रीनिंग कनॉट प्लेस के एक थिएटर में चोपड़ा की ओर से ही रखी गई थी। फिल्म खत्म होने के बाद जब वे ऑडियंस से रूबरू होने पहुंचे तो एक महिला उन पर कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के व्यवसायीकरण का आरोप लगाते हुए जमकर बरसी। इस दौरान महिला फूट-फूटकर रोई भी और चोपड़ा को खरी-खोटी भी सुनाती रही।