¡Sorpréndeme!

'गोमूत्र के साथ खाना होगा गोबर' दूसरे समाज की बहू को अपनाने के लिए पंचायत ने सुनाया फरमान

2020-02-08 19 Dailymotion

panchayat-order-to-drink-cow-urine-and-dung

झांसी। झांसी के हंसारी ग्वालटोली में रहने वाले एक शख्स ने पांच साल पहले दूसरे समाज की लड़की से शादी कर ली थी। इसके बाद उसे और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। पांच साल से परेशानियां झेल रहे परिवार ने पंचों से उन्हें समाज में शामिल करने की गुहार लगाई। पंचायत ने कहा कि दूसरे समाज से बहू बनकर आई लड़की को पहले गोमूत्र पीना और गोबर खाना होगा, जिसके बाद उन्हें समाज में शामिल किया जाएगा।